Search

रिटायर खिलाड़ी भाजपा के पिच पर बैटिंग करने आए हैं: सुप्रियो भट्टाचार्य

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की राजनीति में वापसी पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में रिटायर खिलाड़ी भाजपा के पिच पर बैटिंग करने आए हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में हेमंत बाबू के बाउंसर से रघुवर दास पूरी तरह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर दास ने खुले मंचों पर यह कहा था कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं. राज्यपाल का चयन देश के राष्ट्रपति का कार्य होता है, ऐसे में यह चिंता का विषय है कि भाजपा के एक कार्यकर्ता को संविधान की रक्षा करने के लिए राज्यों में भेजा जाता है. सुप्रियो प्रेस कॉफ्रेंस में बोल रहे थे. सुप्रियो ने आगे कहा कि रघुवर दास राज्य सरकार को 5 महीने तक सहयोग करना चाहते हैं और वह टकराव की बात भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अब टकराव के लायक नहीं रही, क्योंकि जनता ने उन्हें उस लायक नहीं छोड़ा है. इसे भी पढ़ें - रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-das-worried-about-the-village-poor-even-in-raj-bhavan-as-per-the-partys-policies-babulal-marandi/">रघुवर

दास ने राजभवन में भी पार्टी की नीतियों के अनुरूप गांव गरीब की चिंता कीः बाबूलाल मरांडी

कोयला मंत्री ने माना झारखंड का पैसा बाकी है

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब कोयला मंत्री झारखंड आए थे, तब उन्होंने माना था कि राज्य का पैसा बाकी है. आज बड़े स्तर पर उन्होंने यह कहा कि वह सीसीएल का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बना रहे हैं. सुप्रियो ने कहा, "आप हमारे जमीन पर ही बना रहे हैं, यह कोई एहसान नहीं है." कहा कि भाजपा डरी-सहमी और हतोत्साहित है. जब कोई राजनीतिक पार्टी जनता का विश्वास खो देती है, तो वह जमीन पर खड़ी नहीं रह सकती. उन्होंने यह भी कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट को यह बताना पड़ रहा है कि भाजपा को झारखंड में अपना विधायक दल का नेता तय करना होगा, लेकिन भाजपा को विधायक दल का नेता नहीं मिल रहा है. विधायक सीपी सिंह और बाबूलाल जी अब भी आस लगाए बैठे हैं. इसे भी पढ़ें -BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-human-rights-commission-issues-summons-to-hazaribagh-dc-in-tribal-birhor-death-case/">BREAKING:

आदिम जनजाति बिरहोर मौत केस में मानवाधिकार आयोग ने हजारीबाग DC को जारी किया सम्मन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp